देवरिया, सितम्बर 22 -- तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। मासूम की मौत की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। मासूम की मौत कैसे हुई? इस सवाल का जवाब पुलिस के पास अभी नहीं है। पुलिस इस सवाल के जवाब को नेटवर्क तलाश कर रही है। इसका पर्दाफाश के लिए सीओ सिटी के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस समेत तीन टीमों को जिम्मेदारी दी है। पुलिस अधिकारी जल्द ही इसका पर्दाफाश कर देने का दावा कर रहे हैं। तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पांच वर्षीय मासूम नर्सरी की छात्रा थी। स्कूल से लौटने के बाद सहेलियों के साथ लुकाछिपी खेलने लगी। शुक्रवार की शाम जब वह गायब हुई, उस समय वह चोर बनी हुई थी। सहेलियों की माने तो वह मंदिर की तरफ छिपने के लिए गई और फिर गायब हो गई। पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच शुरू की। खास बात यह है कि मासूम अगर गन्ने की खेत में ही छिपी...