अलीगढ़, जुलाई 10 -- छर्रा, संवाददाता। छर्रा कस्बे के शिवपुरी में बुधवार को एक तीन साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पड़ोसी ने पिता पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दे दी। पोस्टमार्टम में सिर में गहरी चोट से मौत की बात पता चली है। उधर, पुलिस पिता से पूछताछ कर रही है। उसने बीमारी से मौत होना बताया है। बच्चे की मां प्रीति की शादी करीब सात वर्ष पहले औरैया के एक गांव से हुई थी। पहला पति नशा करता था। इस पर प्रीति उसे छोड़कर अपने दो बच्चों के साथ नोएडा में आकर रहने लगी। बाद में उसने छर्रा कस्बे के शिवपुरी निवासी राजेश से शादी कर ली। राजेश उस समय जयपुर में नौकरी करता था। फिलहाल दोनों कस्बे में रह रहे थे। प्रीति के अनुसार मंगलवार रात को राजेश नशे की हालत में गोश्त लेकर घर आया था। उसे उसने प्रीति से बनवाया। तीन वर्षीय बच्चे प...