कानपुर, नवम्बर 25 -- पंजाब में रहने वाले फूफा के यहां मां के साथ गए डेरापुर थाना क्षेत्र के डिलौलिया गांव के मासूम की मौत उसके फूफा के पीटने से हुई थी। मासूम की मौत के बाद आरोपित महिला व उसके मृत बच्चे को औरैया तक लाने के बाद वापस पंजाब लौट गया । मासूम की मां ने परिजनों के सामने मासूम की मौत की हकीकत उगली। इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की है। डेरापुर थाना क्षेत्र के डिलौलिया गांव के रहने वाले राहुल उर्फ रोहित कुमार गौतम की पत्नी शिवानी 27 अक्टूबर 2025 को अपने भाई मनीष उर्फ लालू पुत्र रामकिशोर के साथ मायके देवकली थाना अरौल कानपुर नगर गई थी। वहां से वह अपने दो वर्षीय पुत्र शिवांश के साथ ननद रीमा उर्फ छोटी बिट्टी पत्नी हिमांशु गौतम निवासी ग्राम भोली थाना भरथना जिला इटावा में चली गई। वहां से उसको रीना का जेठ प्रांशु पुत्र शिरोमणि अपन...