सिमडेगा, सितम्बर 30 -- सिमडेगा, प्रतिनिध। शंख नदी में बहे छह वर्षीय मासुम सक्षम की तालाश दूसरे दिन भी जारी है। समाचार लिखे जाने तक घटना के 27 घंटे बाद भी बच्चे का कहीं पता नहीं चला है। मंगलवार को डीसी कंचन सिंह भी नदी पहुंच बच्चे की मां एवं उनके परिजनों को ढांढस बंधाते नजर आई। यहां डीसी का ममतामयी रूप भी देखने को मिला। मौके पर डीसी ने न सिर्फ परिजनों को ढांढस बंधाया बल्कि खुद बच्चे सक्षम की माँ को गले लगाकर संभाला भी। बच्चे की माँ का दर्द देखकर डीसी भी अपने आँसू रोक न सकीं। भावुक होते हुए उन्होंने माँ को ढांढस बंधाया और कहा कि आप अकेली नहीं हैं। पूरा प्रशासन आपके साथ खड़ा है। हम पूरी ताक़त से आपके बच्चे को ढूँढने का प्रयास करेंगे। यह नजारा देख उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि एक माँ ही दूसरी मां का दर्द समझ सकती है। इधर ग्रामीणों और परिजनों ने...