बस्ती, जून 10 -- बस्ती। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में पांच वर्षीय मासूम के साथ हुई हैवानियत की घटना का खुलासा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। डीआईजी संजीव त्यागी खुद गांव में पहुंचे। पहले उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया, जहां पर मासूम का शव बरामद हुआ था। उसके बाद उसके परिजनों से मुलाकात करने घर पहुंचे। यहां घरवालों से बातचीत कर घटनाक्रम की जानकारी ली। डीआईजी ने घटना का जल्द से जल्द खुलासे का निर्देश दिया। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी, थाना प्रभारी लालगंज, एसओजी प्रभारी चंद्रकांत पांडेय भी मौजूद रहे। बता दें कि लालगंज थानाक्षेत्र के एक गांव की पांच वर्षीय बच्ची गत 18 मई रविवार को दोपहर अपनी दादी को तलाशने घर से निकली और रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। देर रात को घर से करीब 200 मीटर दूर उसका शव पड़ा मिला था। पीएम रिपोर...