उरई, नवम्बर 14 -- उरई। छात्र को बेरहमी से पीट कर बाथरूम में बंद करने वाले शिक्षक को बीएसए ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। वहीं पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लिया है जिस पर मासूम के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सरकारी परिषदीय स्कूल के शिक्षक के निजी स्कूल में मासूम छात्र की गुरुवार को की गई बेरहमी से पिटाई मामले में सख्त कार्रवाई की गई है। गुरुवार को पटेल नगर निवासी शिवमोहन तिवारी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा था कि सुशील नगर उरई स्थित सुरभि पब्लिक स्कूल में 8 वर्षीय बेटा आदित्य तिवारी कक्षा तीन का छात्र है। गुरुवार को स्कूल संचालक और सरकारी परिषदीय स्कूल में शिक्षक रामअवतार राठौर ने बच्चों की लड़ाई में आदित्य को बेरहमी से पीट दिया था। मासूम छात्र की बेरहमी से की गई पिटाई से पीठ पर चोट आई थी और उसे जिला अस्पताल ले गए थे। शिक्षक क...