भागलपुर, मार्च 7 -- नप क्षेत्र के वार्ड 14 में बुधवार को एक हृदयविदारक घटना में आग से झुलसकर सात वर्षीय अंकित कुमार की मौत के मामले में मृतक के पिता मिथलेश साह, शाहाबाद ने थाना में यूडी केस दर्ज कराया है। थाना ने मासूम के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतक का दाह संस्कार गंगा घाट पर किया गया। इकलौते भाई मृतक अंकित को चार वर्षीय इकलौती बहन सृष्टि कुमारी ने मुखाग्नी दी। हर आंखें नम थी। कहते हैं मृतक की मां पूजा कुमारी, जो बीएड की परीक्षा के लिए बौसी गई हुई थीं, हादसे की खबर सुनकर बदहवास हो गईं। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि सिलेंडर विस्फोट से लगी आग में अंकित घर के अंदर चौकी के नीचे फंसा रह गया। मृतक की मां पूजा कुमारी, घर से बाहर जाने पर अपने बच्चों को अपनी फुआ, स्वीटी कुमारी के घर दिलगौरी मोड़ वार्ड 14 में छोड़कर, बौ...