हाथरस, सितम्बर 18 -- मासूम की झलक पाने के लिए धक्का मुक्की,तोडी बेरिकेडिंग,फटकारी लाठी -(A) बुधवार को आयोजित हुए संगीत सम्मेलन में मासूम शर्मा को सुनने उमड़ी भीड़ कार्यक्रम होने से पहले लाखों की संख्या में लोग एक झलक पाने के लिए पहुंचे मेला पांडाल के मुख्य गेट पर प्रवेश पाने के लिए पुलिस से हुई धक्का मुक्की,हंगामा बुधवार को मेला श्री दाऊजी महाराज में संगीत सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले ही हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा की एक झलक पाने हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए। कार्यक्रम के शुरु होने से पहले ही मुख्य गेट पर पुलिस और श्रोताओं की नोकझोंक हो गई। लोग बिना वीआईपी पास के ही अंदर जाने का प्रयास कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान हंगामा कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठी फटकारी और उन्हें बाहर किया। हरियाणवी सिंगर व द सुपर रॉक स्टार म...