सीतामढ़ी, जुलाई 12 -- बथनाहा , एक संवाददाता। सहियारा थाना क्षेत्र की सिंगरहिया पंचायत के मिर्जादपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची की गला दबाकर हत्या करने के बाद पानी से भरे बाल्टी में डुबा दिया। मृत बच्ची की पहचान स्थानीय निवासी बबलू राय के डेढ़ वर्षीय पुत्री सीता कुमारी के रूप में की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, बच्ची के पिता बबलू राय ने अपने पड़ोसी पर बच्ची को मार डालने का आरोप लगाया है। पिता का आरोप है कि पूर्व के आपसी विवाद को लेकर पड़ोसी ने घटना को अंजाम दिया और साक्ष्य छिपाने की नीयत से पानी से भरे बाल्टी में डुबा दिया। एफआईआर के लिए दिए गए आवेदन में पिता ने कहा है कि वे बाहर गए थे। सुबह बच्ची दरवाजे पर ही खेल रही थी। खेलने के क्रम में बच्ची पड़ोस...