आगरा, अप्रैल 17 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के साहब वाले पेंच में छह माह के मासूम के साथ हुए जानलेवा हमले के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की है। बता दें कि मामले में रवीन्द्र कुमार माहेश्वरी पुत्र कैलाश चन्द माहेश्वरी निवासी साहब वाला पेच ने तहरीर देकर बताया है कि गत 14 अप्रैल को वह अपने छोटे भाई अवनीश के साथ अलीगढ़ गया था। तभी उसके बेटे शुभम माहेश्वरी ने उसके छह माह के भतीजे को जान से मारने की नियत से उसकी आंखों पर वार किए, जिससे उसे काफी चोट आई हैं। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुभम माहेश्वरी पुत्र रवीन्द्र कुमार माहेश्वरी को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...