नोएडा, अगस्त 1 -- दनकौर, संवाददाता। अनुसूचित जाति जनजाति आयोग ने नौ वर्षीय मासूम का हाथ काटने की घटना का संज्ञान लिया है। आयोग ने जिला अधिकारी, कमिश्नर और विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक से मामले में 15 दिन के अंदर कार्रवाई करने को कहा है। बड़ा मोहल्ला निवासी पूजा का बेटा कृष 21 जुलाई को पतंग उड़ाते समय अस्पताल में जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गया था। करंट से घायल मासूम का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा था। चिकित्सकों को संक्रमण होने के कारण बच्चे की कोहनी से आगे का हाथ काटना पड़ा। परिजनों ने आरोप लगाया है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और अनुसूचित जाति जनजाति आयोग से की थी।इस मामले में अनुसूचित जाति जनजाति आयोग ने जिलाधिकारी कमिश्नर और उत्तर प्रदेश व...