लखीमपुरखीरी, अगस्त 14 -- मां के साथ रक्षाबंधन पर ननिहाल आई मासूम का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका। तालाब में डूबने की आशंका के चलते एनडीआरएफ व गोताखोरों की टीम लगातार सर्च आपरेशन में लगी हुई है। लेकिन बुधवार शाम तक उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। सीतापुर जिले के इमलिया थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर कोरैय्या निवासी सौरभ त्रिवेदी की 4 वर्षीय मासूम बेटी वैष्णवी अपनी मां निशा के साथ रक्षाबंधन पर अपने मामा संदीप अवस्थी के यहां मितौली थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर नगरा गांव आई थी। वैष्णवी मंगलवार 12 अगस्त को शाम करीब 4 बजे घर से कहीं लापता हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। काफी खोजबीन के बाद गांव के पास पिरई नदी को जाने वाले कानाखेड़ा की उंची तलिया ने निकले नाले के किनारे उसकी चप्पलें मिलीं ...