हापुड़, जुलाई 26 -- कोतवाली क्षेत्र के माता मोहल्ला में गुरुवार की दोपहर को कमरे की छत का मलबा गिरने के कारण मां पुत्री उसमें दब गई। मासूम की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं मां गंभीर रूप से घायल हो गई थी। मासूम काव्या का परिवार के लोगों ने नम आंखों से अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं देर रात को चिकित्सकों ने रेखा को छुट्टी देकर घर भेज दिया। पुत्री की मौत की खबर मिलते ही रेखा फूंट-फूंट कर रोने लगी। वहीं मोहल्ले के लोगों में शोक की लहर है। बता दें माता मोहल्ला निवासी विक्की अपनी पत्नी रेखा, डेढ़ वर्षीय पुत्री काव्या उर्फ डमरू, बहन काजल, भाई आकाश और माता बिजेंद्र देवी के साथ रहते हैं। विक्की और आकाश मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। वहीं उनके पिता राजकिरण की 2014 में मौत हो गई थीं। गुरुवार दोपहर गर्मी होने के कारण रेखा अपनी बेटी काव्या उर्फ ...