लखनऊ, जुलाई 22 -- अलीगंज के पुरनिया बंधा रोड स्थित निजी अस्पताल में मंगलवार सुबह मासूम की मौत के बाद परिवारीजनों ने हंगामा किया। परिवारीजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल के स्टाफ ने डॉक्टर बनकर मासूम का लापरवाही से इलाज किया। अस्पताल के मैनेजर ने डॉक्टर से फोन पर दवा पूछकर बच्चे को दी, जिससे उसकी तबियत बिगड़ी। साथ ही मौत के डेढ़ घंटे के बाद परिवारीजनों को सूचना दी गई। उधर, गोमती नगर के निजी अस्पताल में बिहार की वृद्धा की मौत होने पर परिवारीजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। दोनों मामलों में पुलिस ने पहुंचकर परिवारीजनों को शांत कराया और मामला सुलट सका। सीतापुर के मछरेहटा निवासी इंद्रप्रकाश के बेटे हर्षित (तीन) को आंत में समस्या थी। परिवारीजन इलाज के लिए पहले नजदीकी अस्पताल ले गए। वहां से डॉक्टर ने केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया...