हजारीबाग, अक्टूबर 24 -- इचाक, प्रतिनिधि। इचाक थाना क्षेत्र के जलौंध गांव निवासी साढ़े तीन वर्षीय अभिनव कुमार मौत मामले में मृतक के पिता दीपक मेहता के आवेदन पर चार आरोपियों के खिलाफ नामजद केस पुलिस ने दर्ज कर ली है। वहीं हत्या के मुख्य आरोपी अखिलेश मेहता को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में लेकर बुधवार को जेल भेज दिया। अन्य नामजद आरोपियों में अखिलेश की मां मंजू देवी, पत्नी कविता देवी और बहन प्रियंका कुमारी के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। जिस कारण तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाया है। थाना प्रभारी राजदीप कुमार ने बताया कि दीपक मेहता के पुत्र अभिनव कुमार हत्या कर शव को कार के बोनेट में छुपाने का आरोप मृतक के पिता दीपक ने चार लोगों के ऊपर लगाया था जिसके तहत इचाक थाना कांड सं...