महाराजगंज, सितम्बर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा थाना क्षेत्र के कजरी गांव के मासूम अंश अपहरण कांड की जांच के दौरान कंकाल मिलने से शव की पहचान की स्थिति असमंजस में फंस गई है। नौतनवा पुलिस बरामद कंकाल का पोस्टमार्टम कराने व डीएनए सैम्पल एकत्र करने के बाद उसे कजरी ले गई। परिजन कंकाल के पास मिले कपड़े के आधार पर प्रथम दृष्टया पहचान की, पर कार्रवाई की मांग को लेकर अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। सीओ व लोगों के समझाने के बाद बुझे मन में कंकाल का अंतिम संस्कार किया। पुलिस का कहना है डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि कंकाल मासूम अंश का था या फिर किसी दूसरे का था? टेढ़ीघाट डाक बंगले से करीब 500 मीटर दूर घेरईया ताल में मंगलवार की शाम को एक कंकाल बरामद हुआ। कंकाल भी किसी बच्चे का है, लेकिन शव पूरी तरह से सड़ चुके होने की...