विकासनगर, जनवरी 15 -- मासूम बच्चों को पैसों और चॉकलेट का लालच देकर स्मैक आदि ग्राहकों तक पहुंचाने वाले स्मैक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पत्नी भी स्मैक तस्करी करती है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि बुधवार रात को कुल्हाल चौकी प्रभारी विवेक भंडारी अन्य पुलिस कर्मियों के साथ कुंजाग्रांट पहुंचे। वहां वाहन खड़ा कर वह चेकिंग करने लगे। इसी दौरान एक व्यक्ति कसाई मोहल्ले से बाहर आते हुए दिखाई दिया। पुलिसकर्मियों को देखकर वह घबरा गया और दोबारा गली के अंदर भागने लगा। जिसे पकड़ लिया गया। इसी दौरान उसने जेब से एक पन्नी फेंकने का प्रयास किया। जिसे कब्जे में लिया गया। चेक किया गया तो उसमें 12.36 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी की पहचान बिलाल पुत्र इस्लाम, निवासी कुंजाग्रांट विकासनगर के रूप म...