नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- यूपी के बिजनौर और बुलंदशहर में टॉफी और गुब्बारे ने दो मासूमों की जान ले ली है। बिजनौर में ढाई साल के बच्चे के गले में टॉफी फंसने से उसकी मौत हो गई। वहीं, बुलंदशहर में 12 साल की बच्ची की सांस की नली में गुब्बारा फंसने से जान चली गई है। बच्चों के साथ हुए इस तरह के हादसे से दोनों परिवार में कोहराम मचा है। बिजनौर में नहटौर के ग्राम चक गोवर्धन में घटना हुई है। बुलंदशहर में पहासू के गांव दीघी में घटना हुई। बिजनौर के ग्राम चक गोवर्धन निवासी शमशाद अहमद का ढाई वर्षीय बेटा सैफे शनिवार को टॉफी खा रहा था। इस दौरान टॉफी उसके गले में फंस गई। इससे उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। परिजन बच्चे को तुरंत सीएचसी नहटौर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी प्रभारी डॉ. आशीष आर्य ने बताया कि संभवतः टॉफी सांस की ...