फतेहपुर, मई 23 -- असोथर। थाना के राजाराम का डेरा मजरे जरौली गांव में गुरुवार रात कलेजे को कंपा देने वाली घटना में दो मासूमों की मौत हो गई थी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचे तो जिसने भी दोनों भाइयों के शव देखे उसके मुंह से आह निकल पड़ी। जरौली में यमुना नदी किनारे दोनों शवों का अंतिम संस्कार हुआ। वहीं मां की हालत ठीक होने पर शुक्रवार को अस्पताल से उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। वह दोपहर को घर पहुंच गई थी। बता दें कि असोथर थाना के हरनवा निवासी टिर्रा पाल की 30 वर्षीय बेटी रेनू देवी की शादी करीब सात वर्ष पहले थाना क्षेत्र के राजाराम का डेरा निवासी झल्लर के साथ हुई थी। रेनू अपने दोनों बेटों छह वर्षीय कृष्णा और छोटे बेटे चार वर्षीय प्रशांत को कमर में बांध घर के पास ही एक कुंए में कूद गई थी। पड़ोसियों ने तत्परता दिखाते हुए बचाव के ...