मुजफ्फर नगर, जून 21 -- अवैध संबंध में बाधक बन रहे मासूम बच्चों की कातिल बनकर मुस्कान ने अपनी ममता का गला घोट दिया। समाज को शर्मसार करने वाली घटना ने सभी झकझोर दिया है। नौ माह अपने पेट में रखकर खून से सींचने वाली मां ही उनकी कातिल बनी तो पुलिस भी अचम्भित रह गयी। राज का खुलासा करने पर कातिल बनी मां को अपनी हरकत पर अफसोस हो रहा है। रुडकली निवासी वसीम की शादी छह साल पूर्व मुस्कान निवासी तेवडा थाना ककरौली से हुई थी। शादी के बाद उसका परिवारिक जीवन अच्छा चल रहा था। उसने दो बच्चों को जन्म भी दिया था, लेकिन पति के लगातार चंडीगढ काम करने के कारण उसके अवैध जुनैद निवासी खेडी फिरोजाबाद से हो गए। दोनों के बीच अवैध में मुस्कान के दोनों मासूम बच्चे बाधक बन रहे थे, क्योंकि पे्रमी ने मुस्कान को कहा था कि उसके साथ तभी निकाह करेगा जब दोनों बच्चों को छोड देगी...