नई दिल्ली, फरवरी 20 -- 16 महीने की उम्मीद, हर दिन एक नई दुआ, हर पल एक नया इंतजार लेकिन गुरुवार को जब हमास की कैद में रहे इजरायली बंधक शिरी बिबास और उनके मासूम बेटों में पांच साल के एरियल और दो साल के कफीर के शव इजरायल लौटेंगे, तो उनकी जिंदगी की आखिरी उम्मीद भी टूट जाएगी। इजरायल इस घड़ी को अपनी सबसे दर्दनाक लम्हों में से एक कह रहा है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे दिल तोड़ देने वाला दिन बताया। बिबास परिवार की इस त्रासदी ने पूरे इजरायल को झकझोर कर रख दिया है। जब हमास ने इन मासूमों और उनकी मां की मौत की पुष्टि की, तो परिवार के आखिरी बचे सदस्य उम्मीद की लौ जलाए बैठे थे। शिरी के पति यार्डेन बिबास को अलग से 7 अक्टूबर 2023 को अगवा किया गया था, लेकिन वह 1 फरवरी को बंधक-संधि के तहत रिहा कर दिए गए।हवाई हमले में हुई बच्चों की मौत: हमास हमास...