कुशीनगर, जनवरी 11 -- कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के भुजौली बुजुर्ग के पूरब टोला में नाबदान के पानी में डूबकर दो मासूमों की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया है। वर्षों से उपेक्षित जल निकासी की समस्या को लेकर ग्रामीणों के आक्रोश के बीच गांव में जल निकासी के लिए शोकपीट का निर्माण शुरू कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि समय रहते नाली या सुरक्षित जल निकासी की व्यवस्था की गई होती, तो यह हादसा नहीं होता। हैंडपंप के पानी की निकासी के लिए प्रत्येक घर के सामने खोदे गए गड्ढे जानलेवा बन गए थे, जिसमें डूबकर दो मासूमों की जान चली गई। घटना के बाद अंतिम संस्कार के दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद प्रशासन द्वारा शोकपीट निर्माण की पहल शुरू की गई ह...