कानपुर, नवम्बर 14 -- कानपुर। डफरिन का माहौल शुक्रवार को किसी मेले से कम नहीं था। रंग-बिरंगे कपड़ों में सजे नन्हे-मुन्नों की खिलखिलाहट जब हवा में घुली तो पूरा परिसर मासूमियत की खुशबू से भर गया। अस्पताल में बेबी शो के इस खास आयोजन में बच्चों की शरारतें, उनकी चमकती मुस्कानें और उनकी सेहत ने मिलकर ऐसा नज़ारा पेश किया कि हर चेहरे पर मुस्कान आ गई। लेडीज लिनन संस्था की ओर से आयोजित शो में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद मास्टर कानपुर मेधांश और बेबी कानपुर का खिताब मेहर को मिला। शो में बच्चों को शून्य से एक, एक से तीन और तीन से पांच साल ग्रुप में बांटा गया। मंच पर कदम रखते ही हर बच्चा अपनी ही दुनिया का छोटा सा सितारा बन गया। कोई ताली बजाता, कोई इधर-उधर दौड़ता, तो कोई मां की उंगली पकड़े दुनिया को निहारता रहता। लेकिन, शो का असली मकसद सिर्फ क्यूटनेस नहीं थ...