सीवान, फरवरी 22 -- सिसवन। भगवानपुर गांव में गुरुवार की दोपहर हुई पिकअप के धक्के से मासूम विवेक उर्फ आदित्य की मौत मामले में पुलिस ने अबतक एफआईआर दर्ज नहीं की है। पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस परिजनों द्वारा लिखित आवेदन का इंतजार कर रही है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि परिजनों ने अभी लिखित रूप से एफआईआर के लिए आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलते ही एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...