अल्मोड़ा, सितम्बर 24 -- मासी के निर्वाचित पदाधिकारियों और व्यापारियों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। पंचायत घर औ बाजार के रास्तों आदि की सफाई की। व्यापारियों से कूड़े को इधर-उधर ना फेंकने की अपील की। यहां व्यापार संघ अध्यक्ष गिरीश आर्या, प्रधान मासी दया मासीवाल, बीडीसी संतोष गोरखा, प्रधान मोहन हिमांशु, संजय भंडारी, मनिषा बिष्ट, चंदन चौहान, दीपा मासीवाल, खष्टी राणा, विमला बिष्ट आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...