चतरा, सितम्बर 29 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। मगध से प्रभावित मासीलौंग गांव में जतरा मेला की सफलता को लेकर रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक मे आगामी दो अक्टूबर को एकदिवसीय जतरा मेला की सफलता पर लोगो ने अपना अपना विचार विमर्श दिया। जिसके बाद हर वर्ष की तरह इस बार भी जतरा मेला शांति व सौहार्दपूर्ण मनाए जाने को लेकर कमिटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से एक बार फिर समाजसेवी सरबजीत गंझू पर ग्रामीणों ने विश्वास जताते हुए पांचवीं बार जतरा मेला का अध्यक्ष बनाया गया। जबकि सचिव सुरेश उरांव,कोषाध्यक्ष बबलू गंझू बनाये गये। संरक्षक के रुप मे बिनोद कुमार गंझू,तुलसी गंझू को बनाया गया। इसके अलावे 12 सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्य बनाये गए। बताया गया कि एकदिवसीय जतरा मेला के दौरान कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमे मुख्य रुप से अलग अलग गांव से आए...