लातेहार, फरवरी 1 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत मासियातू गांव के जामा मस्जिद प्रांगण में शनिवार से तीन दिवसीय इस्लामिक इस्तेमा कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें राज्य के कई जिलों से मुस्लिम धर्म के सैकड़ों लोग शामिल हुए। बताते चले कि मुस्लिम धर्मलंबियों के द्वारा मासियातू में 1 फरवरी से लेकर 3 फरवरी तक इस्लामिक इस्तेमा का आयोजन किया गया है। इस मौके पर मौलाना वाजिद चतुर्वेदी ने कहा कि इस्लामिक धर्म को जानने के लिए एवं धर्म के प्रचार को लेकर यह आयोजन किया गया है। इस आयोजन में देश के कई बड़े-बड़े आलिम ओलेमा अपने विचार को रखेंगे। जिस पर इस्लाम धर्म के लोग अपने जीवन में उतारकर धर्म और खुद का विकास करेंगे। इस्लामिक इस्तमा को सफल बनाने में अंजुमन के सदर अब्दुल कबीर, सेक्रेटरी मास्टर आरिफ, मो मुनाजिर, मो नवाब, मो एजाज, मो सनाउल्लाह, मो रईस सहित सै...