आरा, जून 21 -- -जिले में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई -पीरो, तरारी व अन्य प्रखंडों की प्रगति पर असंतोष जताते हुए दिया निर्देश आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के मासिक समीक्षा बैठक की गई। अध्यक्षता डीडीसी गुंजन सिंह ने की। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई। इसमें विशेष रूप से भव्या कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन कंसल्टेशन, एजेटी और वेटिंग टाइम पर चर्चा की गई। बैठक में गर्भवती माताओं के पंजीकरण, संस्थागत प्रसव और परिवार नियोजन कार्यक्रम की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में डीडीसी ने पीरो, तरारी व अन्य प्रखंडों की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए गर्भवती महिलाओं के समय पर पंजीकरण और संस्थागत प्रसव की दर में...