देवघर, जून 4 -- जसीडीह। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसीडीह के सभागार में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विश्वनाथ चौधरी की अध्यक्षता में मासिक सह समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों के स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा करना और आगामी मलेरिया रोधी माह (जून 2025) को प्रभावी रूप से मनाने की रणनीति तय करना था। मौके पर डॉ. विश्वनाथ चौधरी ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने कार्य क्षेत्र में सभी लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने मलेरिया रोधी अभियान के तहत व्यापक जनजागरूकता पर बल देते हुए प्रत्येक स्वास्थ्य कर्मी को 6 विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम और 6 ग्रामों में गोष्ठी आयोजित करने का लक्...