मेरठ, नवम्बर 24 -- रोहटा। क्लब-60 शिक्षा सेतु सेवा मिशन के सौजन्य से पूर्व प्रशासनिक अधिकारी केपी सिंह द्वारा रविवार को डालमपुर स्थित आराध्या पब्लिक स्कूल में मासिक संस्कारशाला कार्यक्रम हुआ। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के 33 मेधावियों को पुरस्कृत किया। उनको शिक्षा का महत्व समझाते हुए जीवन लक्ष्य हेतु प्रेरणादायक संदेश दिया गया। बच्चों को स्कूल बैग, सामान्य ज्ञान तथा कोर्स की पुस्तकें, रजिस्टर, पैन, पेंसिल, पोस्टर कलर, मैप, क्रिकेट बैट, ऊनी शॉल, सिलाई मशीन व नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि वेदप्रकाश उपाध्याय, डॉ. सुरेशपाल, डॉ. देवेंद्र गौतम, डॉ. मनोज शर्मा, वेद प्रकाश आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...