नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- प्रत्येक माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। इस शुभ दिन पर देवों के देव महादेव की पूजा-अर्चना की जाती है और सुख-सौभाग्य की प्राप्ति के लिए उपवास भी रखा जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से भोलेनाथ अपने भक्तों को सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इस समय पौष माह चल रहा है। पौष मास की मासिक शिवरात्रि 18 दिसंबर, गुरुवार को है। मासिक शिवरात्रि भगवान शिव को समर्पित एक अत्यंत पावन तिथि मानी जाती है। मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन, श्रद्धा और विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा करने से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। खासतौर पर रात्रि काल में शिव पूजन का विशेष महत्व बताया गया है। शास्त्रों के अनुसार, मासिक शिवरात्रि पर शिवलिंग पर कुछ विशेष वस्तुएं अर्पित करने से जीवन की ब...