रांची, सितम्बर 26 -- खूंटी, संवाददाता। नालसा एवं झालसा के निर्देश पर शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेश कुमार ने की। मासिक लोक अदालत में पांच बेंचों में दीवानी, फौजदारी, बिजली संबंधी एवं एनआई एक्ट सहित सुलहनीय प्रकृति के लंबित एवं प्री-लिटिगेशन के 34 मामलों का निष्पादन किया गया। साथ ही Rs.22,500 राशि का सेटलमेंट भी किया गया। डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने बताया कि मासिक लोक अदालत के अवसर पर जिला जज प्रथम राकेश कुमार, जिला जज तृतीय प्राची मिश्रा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अर्जुन साव, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी विद्यावती कुमारी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम अमित आकाश सिंहा, अस्थाई लोक अदालत अध्यक्ष केके सिंह, सदस्य मधु...