पलामू, जुलाई 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडेय के निर्देश पर आयोजित इस लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर कुल 82 मामलों का निस्तारण किया गया। इसमें 31 लाख 1 हजार 360 रुपये की राशि का सेटलमेंट हुआ। मामलों के निपटारे के लिए कुल 10 पीठों का गठन किया गया था। कुटुंब न्यायालय से जुड़े मामलों का निस्तारण पीठ संख्या एक में प्रधान न्यायाधीश संजीव कुमार दास व अधिवक्ता वीणा मिश्रा ने किया। पीठ संख्या दो में एमएसीटी के चार मामलों सहित कई दीवानी व फौजदारी मामलों का निपटारा हुआ, जिसमें 20 लाख 30 हजार रुपये का समझौता हुआ। ऊर्जा विभाग के 26 मामलों का निस्तारण पीठ संख्या तीन में हुआ, जिससे 3 लाख 12 हजार रुपये का राजस्व प्र...