कोडरमा, फरवरी 23 -- कोडरमा, संवाददाता । प्रधान जिला जज सह प्राधिकार अध्यक्ष बाल कृष्ण तिवारी के मार्गदर्शन और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत सह विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। गठित छह बेंचों के माध्यम से कुल 62 वादों का निष्पादन किया गया। प्रधान जिला जज बाल कृष्ण तिवारी ने कहा कि आज के परिवेश में लोक अदालत किसी परिचय की मोहताज नहीं है। यही कारण है कि इसकी लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में दिए गए फैसले में दोनों पक्षों की जीत होती है और यह फैसला दोनों पक्षों को संतुष्ट करता है। लोक अदालत में दिए गए निर्णय के विरुद्ध कहीं भी कोई अपील नहीं होती। लोक अदालत का निर्णय अंतिम निर्णय होता है। लोक अदालत का फैसला अंतिम होता है। मौके पर प्रधान न्या...