रांची, नवम्बर 29 -- खूंटी, संवाददाता। नालसा दिल्ली और झालसा रांची के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को खूंटी व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान बिजली संबंधित स्पेशल लोक अदालत भी संचालित की गई। लोक अदालत में न्यायालय में लंबित एवं प्री-लिटिगेशन से जुड़े मामलों के निस्तारण के लिए तीन बैंचों का गठन किया गया। अदालत में दीवानी, फौजदारी के सुलहनीय प्रकृति के मामले, एनआई एक्ट से जुड़े प्रकरण और बिजली विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई। डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने बताया कि लोक अदालत में प्रस्तुत कुल मामलों में से 36 मामलों का निष्पादन किया गया और पक्षकारों के बीचRs. सात लाख पांच हजार आठ सौ छिहत्तर का समझौता किया गया। उन्होंने ...