रांची, जुलाई 26 -- खूंटी, प्रतिनिधि। नालसा एवं झालसा के निर्देश एवं पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष रषिकेश कुमार के मार्गदर्शन में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। मासिक लोक अदालत के अवसर पर विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए कुल चार बैंचों का गठन न्यायालय में लंबित मामलों तथा प्री-लिटिगेशन से संबंधित मामलों का निस्तारण के लिए किया गया। उक्त लोक अदालत में दीवानी एवं फौजदारी न्यायालय के सुलहनीय छह प्राकृतिक के मामले, एनआईएक्ट के मामले, बिजली संबंधित मामले प्रस्तुत किए गए। डालसा के प्रभारी सचिव अर्जुन साव ने बताया कि लोक अदालत में उक्त चार बैंचो के माध्यम से न्यायालय में लंबित 26 मामले का निष्पादन किया गया। इस दौरान इक्कीस लाख दो हजार पांच सौ चालीस रुपये राशि का सेटलमेंट किया गया। इस अवसर पर जिला जज प्रथम राकेश कुमार मिश्रा, मुख्य न्यायिक दंडाधिका...