गढ़वा, जून 28 -- गढ़वा, कोर्ट प्रतिनिधि। प्रधान जिला जज सह डीएलएसए चेयरमैन नलिन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। मौके पर 212 मामलों का निष्पादन किया गया। वहीं विभिन्न विभागों के 30 लाख 60 हजार 500 रुपये राजस्व की वसूली हुई। डीएलएसए सचिव निभा रंजन लकड़ा ने लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए नगर ऊंटारी अनुमंडलीय सिविल कोर्ट सहित सात बेंचों का गठन किया था। गठित बेंच में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय कौशल किशोर झा, जिला जज शिवनाथ त्रिपाठी, एसीजेएम कुमार विपुल, एसडीजेएम मोनिका प्रसाद व नगर ऊंटारी कोर्ट से जिला जज संजय कुमार सिंह द्वितीय और एसीजेएम अरविंद कच्छप शामिल थे। लोक अदालत में निष्पादित किए गए मामलों में अदालत में लंबित सुलहनीय के 44 मामले, बिजली विभाग के 167 मामले और मोटरयान दुर्घटना का ...