सिमडेगा, जून 29 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में आपसी समझौते के आधार पर कल 177 मामले निष्पादित किए गए। लोक अदालत में कुल 197 मामले रखे गए थे। जिसमें 177 मामलों का निष्पादन करते हुए 15 लाख 40 हजार 980 रुपए पर समझौता किया गया। निष्पादित मामलों में बैंक ऋण से संबंधित 122,सुलह योग्य आपराधिक मामले 41 और बिजली संबंधी 14 मामले शामिल है। लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए कुल पांच बेचों का गठन किया गया था। जिसमें विभिन्न न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ताओं को प्रतिनियुक्त किया गया था। पहले बेंच में एडीजे नरंजन सिंह,डिप्टी एलएडीसीएस ब्रिखभान अग्रवाल, अधिवक्ता कैलाश प्रसाद, दूसरे बेंच में सीजेएम निताशा बारला, अधिवक्ता प्रद्युम्न सिंह, ल...