रांची, अगस्त 30 -- रांची। सिविल कोर्ट में शनिवार को डालसा के तत्वावधान में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें 15567 वादों का निष्पादन किया गया। साथ ही मौके पर 31 करोड़ 72 लाख 88 हजार 382 रुपए का सेटलमेंट किया गया। शनिवार को ही विशेष लोक अदालत का भी आयोजन किया गया। इसमें 5970 वादों का निष्पादन किया गया। साथ ही 31.65 करोड़ रुपए की समझौता राशि भी प्राप्त हुई। मासिक लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए पूर्व से ही न्यायालयों द्वारा वादकारियों को नोटिस भेजा जा रहा था, ताकि अधिक से अधिक लंबित वादों का निस्तारण हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...