चतरा, अगस्त 31 -- चतरा विधि संवाददाता झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में चतरा न्यायालय में शनिवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका मार्गदर्शन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंभू लाल साव और प्राधिकार के सचिव शेरा सैमसन तिर्की ने किया। इस शिविर में एनआई एक्ट, एमएसीटी, भूमि, राजस्व, वैवाहिक, पारिवारिक वादो को शामिल किया गया था। इस दौरान 149 मामलो का निष्पादन किया गया। साथ ही 84 लाख 19 हजार 583 रुपए की राजस्व की प्राप्ति हुई। लोक अदालत में कुटुम्ब न्यायालय के एक दंपति के आपसी झगड़ो को सुलझाया गया। उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन बिताने को कहा गया। दंपति ने सुखमय जीवन बिताने की शपथ ली। इस लोक अदालत में पांच बेंचो का गठन किया गया था। बेंच संख्या एक में प्रधान जज कमल कुमार श्रीवास्तव, सदस्य कृष्र्णा ंसह, पैनल अधिवक्ता प्र्रवीण रंजन ...