सीतामढ़ी, मई 7 -- सीतामढ़ी। एसपी अमित रंजन ने कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में 99 पुलिस पदाधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। अनुसंधान ईकाइ में शामिल 22 थानों के 66 दारोगा व 33 जमादार के द्वारा पुलिस कार्यालय से मांगी गई मासिक कार्य विवरणी उपलब्ध नही कराने को एसपी ने गंभीरता से लिया है। एसपी अमित रंजन ने सभी पुलिस पदाधिकारियों की कार्य में लापरवाही मानकर तत्काल प्रभाव से वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया है। एसपी द्वारा किए कार्रवाई में दारोगा की सूची गाढ़ा, कन्हौली, बेला, भिट्ठा थानेदार के अलावा कई अपर थानाध्यक्षों के भी वेतन भुगतान पर रोक लगायी गयी है। मिली जानकारी के अनुसार, अनुसंधान ईकाइ से जुड़े सभी पुलिस पदाधिकारियों को प्रत्येक माह का अपना-अपना कार्य विवरणी विहित पत्र में पुलिस कार्यालय में समर्पित करना है। लेकिल अनुसंधान ईकाइ में शाम...