कोडरमा, जून 16 -- कोडरमा। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय कोडरमा में सोमवार की सुबह 10 बजे से मासिक मूल्यांकन को लेकर बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक सभी प्रकार के सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ आयोजित की जाएगी। बैठक का आयोजन सीएच स्कूल में होगा। इस बैठक में एमडीएम एसएमएस, शिक्षकों की बायोमीट्रिक उपस्थिति, छात्रों की बायोमीट्रिक उपस्थिति, डाटाबेस, एंट्री प्लान सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा होगी। बैठक की अध्यक्षता कोडरमा के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी करेंगे। इसमें सभी प्रधानाध्यापकों से समय पर बैठक में भाग लेने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...