बदायूं, जुलाई 26 -- बदायूं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा की अध्यक्षता में संघ के पदाधिकारियों की मासिक बैठक शुक्रवार को संपन्न हुयी। जिलाध्यक्ष ने मर्जर हो रहे विद्यालयों की ब्लॉक बार संयुक्त बैठक करने के निर्देश दिये। जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव ने ऐसे शिक्षक जिनके चयन वेतनमान की पत्रावली कार्यालय स्तर पर लंबित हैं, उनका एक सप्ताह के भीतर निस्तारण कराने की मांग रखी। शिक्षकों की 60 वर्षीय सेवानिवृत्ति विकल्प पर भी वार्ता की गयी। जिला मंत्री उदयवीर यादव, सुरेंद्र सिंह पटेल,अनुज शर्मा, शैलेंद्र राघव, संजय यादव,मधुकर उपाध्याय मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...