कौशाम्बी, सितम्बर 11 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में गुरुवार को विधानसभा सिराथू स्थित एक फार्म हाउस में मासिक बैठक हुई। इस दौरान आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। अध्यक्षता विधान सभा क्षेत्र सिराथू अध्यक्ष शहनवाज ने व मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव व विशिष्ट अतिथि आनंद मोहन पटेल व कैलाश चंद्र केसरवानी रहे। बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर बीएलओ नियुक्त करने, एमएलसी चुनाव में वोटर फार्म भरने से लेकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए व्यापक रणनीति बनाने को लेकर गहन चर्चा हुई। बैठक में सेक्टर के सभी अध्यक्षों और नेताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। बताया गया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक पार्टी समर्थित उम्मीदवार को चुनाव लड़ाया जायेगा औ...