सहारनपुर, जुलाई 10 -- नागल। विकासखंड सभागार में भाकियू टिकैत की मासिक बैठक में बकाया गन्ना भुगतान का मुद्दा छाया रहा। बैठक के बाद बीडीओ प्रेम सिंह को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा गया। मंडल उपाध्यक्ष श्यामवीर सैनी ने कहा कि गन्ने का समय से भुगतान होने से ही किसान अपनी जरूरतों को पूरा करता है। चीनी मिल अधिकारी किसानों के सब्र का इम्तिहान न लें। किसान अपना हक लेना भी जानता है। ब्लॉक अध्यक्ष मूसा प्रधान ने कहा कि विद्युत अधिकारी नलकूपों पर मीटर लगाने व गांव में विधुत कनेक्शन काटने व जोड़ने के नाम पर ग्रामीणों का उत्पीड़न कर रहे हैंं। जो बर्दाश्त नहीं होगा। इस दौरान योगेंद्र सिंह पप्पू, राजेंद्र सिंह, भूपेंद्र त्यागी, विनोद खन्ना, कृष्ण पाल सिंह, गगन चौधरी, हरपाल सिंह, संजय वालिया रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...