बिजनौर, जून 3 -- भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक बैठक में किसानों की समस्याओं समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर धरना एवं प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई। किसानों से चिंतन शिविर में पहुंचने का आह्वान किया गया। सोमवार को मासिक बैठक में 15 जून से तीन दिवसीय चिंतन शिविर में हरिद्वार चलने की अपील की गई। तिलक राम खोबे ने कहा कि पीएनबी शाखा प्रबन्धक द्वारा बैंक ग्राहको से अभद्रता की जा रही है। शिकायत पर बैंक मैनेजर को बैठक स्थल पर बुलाकर बैंक कार्यों का बिना सुविधा शुल्क लिए समय से निस्तारण करने की मांग की गई। मासिक बैठक में तहसील बिजनौर द्वारा नई आबादी में मकानों एवं दुकानों की घरौनी तत्काल प्रभाव से बनाने, बहुउद्देश्य सहकारी समितियों द्वारा किसानों से तीन प्रतिशत के बजाय सात प्रतिशत ब्याज ना लेने आदि की मांग की गई। बैठक को चौधरी धर्मवीर सिं...