रामपुर, अक्टूबर 10 -- भारतीय किसान यूनियन टिकट की मासिक बैठक में गुरुवार को विद्युत आपूर्ति और ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव की समस्या उठी। खंड विकास अधिकारी एवं विद्युत विभाग को दिए ज्ञापन में शीघ्र निरस्तानांक मांग की गई। भारतीय किसान यूनियन टिकैट की मासिक पंचायत विकासखंड कार्यालय सैदनगर में आयोजित की गयी। पंचायत में किसानों की समस्याओं पर गहनता से चर्चा की गई। ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने कहा धान की फसल पानी से बर्बाद हो चुकी है। उन्होंने किसानों के सशक्तिकरण हेतु सरकार द्वारा उचित निर्णय लेने पर जोर दिया। जिला सचिव साबिर अली द्वारा किसानों को खाद उपलब्ध कराने हेतु जोर दिया गया। किसानों ने अधिशाखी अभियंता विधुत वितरण स्वार को विधुत आपूर्ति एवं खराब ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलवाने हेतु ज्ञापन दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव एवं जर्ज...