कौशाम्बी, जुलाई 2 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम कार्यालय में बुधवार को अध्यक्ष रागिनी अरुण केसरवानी एवं अधिशासी अधिकारी दिनेश सिंह ने मासिक बैठक कर व्यापारियों की समस्याएं सुनी। बैठक में देवीगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष नीरज साहू ने देवीगंज बाजार में एक सार्वजनिक शौचालय बनवाए जाने की मांग किया। उन्होंने कहा कि देवीगंज में लगभग साढ़े छह सौ दुकानें हैं और यहां पर कड़ा ब्लॉक के लगभग तीन दर्जन से अधिक गांव के लोगों के अलावा फतेहपुर, प्रतापगढ़ जिले के बॉर्डर से सटे लगभग तीन दर्जन गांवों के लोग व किसान भी प्रतिदिन अपनी जरूरत के सामान की खरीदारी करने आते हैं। ऐसे में शौच के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर महिलाओं को एक किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। ऐसे में देवीगंज बाजार में जनहित को देखते हुए एक शौचालय का बनना बहुत जरूर...