जयपुर, मई 20 -- जयपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने अपनी ही वर्दी पर सवाल खड़े कर देने वाली कार्रवाई में एएसपी सुरेंद्र कुमार शर्मा को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ दो दलाल-रामराज मीणा और प्रदीप उर्फ बंटी पारीक-भी दबोचे गए हैं। ACB ने तकनीकी सबूतों और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर इस पूरे भ्रष्टाचार के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। सुरेंद्र शर्मा हाल ही में सवाई माधोपुर से ट्रांसफर होकर जयपुर मुख्यालय में अटैच हुए थे। ACB की टीम ने उन्हें जयपुर मुख्यालय से ही गिरफ्तार किया। दलाल प्रदीप पारीक को जयपुर के प्रतापनगर स्थित एक होटल से पकड़ा गया, जहां उसके पास से 11 लाख रुपये बरामद हुए। वहीं, दूसरा दलाल रामराज मीणा सवाई माधोपुर से 2 लाख रुपये की कैश राशि के साथ पकड़ा गया। तीनों से पूछताछ जारी है। DG डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने खुला...