धनबाद, फरवरी 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता पब्लिक स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ा रहे अभिभावकों की जेब पर दोहरी मार पड़ने वाली है। बच्चों की मासिक फीस बढ़ोतरी के बाद अब नए सत्र की किताबें भी महंगी होने वाली हैं। पिछले सत्र की तुलना में किताबों व स्टेशनरी में 300 से 400 रुपए अधिक देने होंगे। नए सत्र की किताबों के लिए स्कूलों में नई बुकलिस्ट पर मंथन शुरू हो गया है। कई किताब दुकानदार व किताब प्रकाशकों ने स्कूलों की भाग-दौड़ शुरू कर दी है। प्रकाशक स्कूल प्रबंधन को अपनी किताबों के फायदे बता कर बुकलिस्ट में शामिल करने के लिए मना रहे हैं। बताते चलें कि दो वर्ष बाद सत्र 2025-26 से स्कूलों ने मासिक फीस में 7 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। अब किताब-कॉपी व स्टेशनरी की कीमतों में भी बढ़ोतरी की कवायद शुरू हो गई है। आईसीएसई स्कूलों में नया सत्र मार्च ...